ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार नवग्रह व बारह राशियां भी विविध प्रकार के रंगों की होती हैं। जैसे- सूर्य का रक्त (लाल) वर्ण, नारंगी व सुनहला तथा चंद्रमा का सफेद, मंगल का लाल, बुध का हरा, शुक्र का रंग सफेद, बृहस्पति (गुरु) का पीला, शनि का काला व नीला, राहु का काला और केतु का रंग चितकबरा होता है।
भिन्न-भिन्न राशियों हेतु होली के अवसर पर सुख व सौभाग्यवर्धक रंग।
मेष (21 मार्च-अप्रैल 20):- के लिए भाग्यशाली रंग लाल और पीला है।