अब जानते हैं काले तिल के वैज्ञानिक कारण : धार्मिक मान्यता के मुताबिक मकर संक्रांति के दिन काले तिल का दान करने की परंपरा धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होती है। यह एक कार्य ऐसा है जो हमें आध्यात्मिक रूप से समृद्ध बनाकर समाज सेवा का भी अवसर प्रदान करता है।काला तिल आयरन और कैल्शियम का अच्छा स्रोत माना गया है।
मान्यतानुसार काले तिल में आयरन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इनका दान करने से जरूरतमंद लोगों को पोषण मिलता है। तथा इस समय ऋतु परिवर्तन के कारण मकर संक्रांति के समय मौसम बदल रहा होता है। अत: काले तिल में कई ऐसे गुण होते हैं, जो शरीर को मौसम के बदलाव के लिए तैयार करते हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।