* रसोईघर से किसी पड़ोसी का अग्नि ले जाना अशुभ माना जाता है।
* अग्नि प्रचंड के समय किसी भी अग्नि का टूट जाना दुर्भाग्य का चिह्न है।
* अग्नि का चाबुक के समान शब्द करना वर्षा में वृद्धि का सूचक माना गया है।
* जिस अग्नि का प्रज्ज्वलन सोने के समान तथा वृषभ और अश्व के समान हो उसे अत्यंत मंगलकारी स्वीकार किया जाता है।