चैत्र नवरात्र में घटस्थापना कैसे करें

हिन्दू मान्यतानुसार चैत्र माह की प्रतिपदा और आश्विन मास की प्रतिप्रदा तिथि से नवरात्र व्रत किए जाते हैं। नवरात्र का आरंभ प्रतिप्रदा तिथि को कलशस्थापना (घटस्थापना) से किया जाता है।



 
घट स्थापना विधि :  भागवत के अनुसार नवरात्र व्रत की शुरुआत प्रतिपद्रा तिथि को घट या कलश स्थापना से की जानी चाहिए। कलश को गंगा जल से भरना चाहिए और उसमें पंचरत्न और पंचपल्लव (आम के पत्ते) डालने चाहिए। पहले दिन उत्तम विधि से किया हुआ पूजन मनुष्यों की अभिलाषा पूर्ण करने वाला होता है।
 
चैत्र नवरात्र घट स्थापना मुहूर्त 
इस साल चैत्र नवरात्र 21 मार्च से शुरू होंगे और 29 मार्च को खत्म होंगे। इस दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 28 मिनट से लेकर 07 बजकर 35 मिनट तक का है।

ऐसी और खबरें तुरंत पाने के लिए वेबदुनिया को फेसबुक https://www.facebook.com/webduniahindi पर लाइक और 
ट्विटर https://twitter.com/WebduniaHindi पर फॉलो करें। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें