जन्मदिनांक से भी जान सकते हैं जीवन का सबसे शुभ समय....

सागर हमेशा एक ही बात कहता है कि मार्च का महीना उसके लिए बहुत नुकसानदायक रहता है। जगदीश की उम्र 50 वर्ष की है। उसने कई बार कहा कि उसके जीवन की संपूर्ण घटनाएं नवंबर और दिसंबर के बीच ही घटित हुईं, जैसे नौकरी, विवाह, संतान, नए मकान में प्रवेश आदि कई कार्यों की तारीख इस समय के मध्य में रही है। दीपक तो जनवरी शुरू होते ही अपने आपको किसी बड़े खर्चे या मुसीबत के लिए तैयार कर लेते हैं। उनका इस समय पर विशेष ध्यान रहता है। शेखर ने तो मान ही रखा है कि उसकी कोई विशेष इच्छा यदि कभी पूरी न हो तो फरवरी में अवश्य पूरी हो जाएगी। 
 
इस तरह की कई घटनाएं आपके साथ भी होती होंगी, जब किसी माह विशेष में आपके साथ कुछ अच्‍छा या बुरा होने का क्रम कई वर्षों से चल रहा हो तो मन में यह प्रश्न आना स्वाभा‍विक है कि इसका क्या कारण है? इसका उत्तर अंक ज्योतिष में सायन सूर्य की स्थिति से आसानी से पाया जा सकता है, क्योंकि सौर मास के प्रारंभ व अंत होने की तारीखें लगभग निश्चित हैं। आपके लिए कौन-सा महीना-समय शुभ है,इस तालिका से जान सकते हैं-

मूल अंक स्वामी जन्म तारीख       महत्वपूर्ण मास
1. सूर्य 1,10, 19, 28 21 जुलाई से 28 अगस्त
2. चंद्रमा 2, 11 , 20, 29 20 जून से 25 जुलाई
3. बृहस्पति 3, 12 , 21, 30 18 फरवरी से 21 मार्च
4. हर्षल 4, 13 , 22, 31 21 जून से 31 अगस्त
5 . बुध 5, 14 , 23 21 अगस्त से 23 सितंबर
6. शुक्र  6, 15 , 24 20  अप्रैल से 24 मई
7. नेप्चून 7, 16 , 25 21 जून से 25 जुलाई
8. शनि 8, 17 , 26 21 दिसंबर से 19 फरवरी 
9. मंगल 9, 18 , 27 21 मार्च से 27 अप्रैल

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी