माघ माह की पूर्णिमा तिथि आज, करें खास उपाय, धन, संपदा, लक्ष्मी का घर में होगा निवास
माघ माह की पूर्णिमा तिथि को बहुत पवित्र माना जाता है। ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन स्वंय भगवान विष्णु गंगाजल में निवास करते हैं। इस दिन गंगास्नान करने से विष्णु की कृपा मिलती है। जातक को धन, संपदा, लक्ष्मी, यश, सुख, सौभाग्य और उत्तम संतान की प्राप्ति होती है।
इस दिन भगवान विष्णु की पूजा में केले, केले के पत्ते, सुपारी, पान, शहद, तिल, पंचांमृत, मौली, रोली, कुमकुम, दूर्वा का उपयोग करें।
इस दिन तिल, कंबल, पुस्तक, पंचांग, वस्त्र, घी अन्न के दान से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।