इस बार सूर्य 14 जनवरी की रात्रि में मकर में प्रवेश करेगा इस मान से 15 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा। हर वर्ष की संक्रांति विशेष ग्रह-नक्षत्रों, आयुध एवं वाहनों से युक्त होती है। सभी का फल अलग-अलग माना गया है। कहते हैं कि इस बार संक्रंति का वाहन व्याघ्र, उपवाहन अश्व है। आयुध गदा है। वारमुख पश्चिम, करण मुख दक्षिण और दृष्टि ईशान है। वस्त्र पीला, आभूषण कङ्कण, कन्चुकी हरि, स्थिति बैठी हुई और वर्ण भूत है।