1. मेष राशि (Aries) : मेष राशि के लिए यह गोचर उत्तम रहेगा, क्योंकि मंगल आपकी राशि के नौवें भाव में गोचर करेगा। परिवार के साथ यात्रा के योग हैं। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। दांपत्य जीवन में मजबूती आएगी। व्यापारी हैं तो यह समय पेंडिंग कार्यों को निपटाने और जोखिम लेने का है। नौकरीपेशा हैं तो अधिकारी तो खुश रहेंगे। छात्र हैं तो अपने प्रोजेक्ट निपटा लें अन्यथा बाद में समस्या खड़ी हो जाएगी। पिता की सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है। मंगल का राशि परिवर्तन आपके लिए अनुकूल है। इससे धन, पद और प्रतिष्ठा में वद्धि होगी। रचनात्मक कार्य करने वालों को सफलता मिलेगी।
2. मिथुन राशि (Gemini) : मंगल आपकी राशि के सातवें भाव में गोचर करेगा। यह दांपत्य जीवन और साझेदारी के व्यापार पर असर डालेगा। हालांकि आप अपने कार्यक्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन करेंगे। करियर के लिए भी यह गोचर सकारात्मक है। आर्थिक तौर पर आपको कुछ उतार और चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है। सेहत के लिए यह गोचर ठीक नहीं है अत: आप खानपान पर ध्यान रखें। नौकरी, व्यवसाय या दांपत्य जीवन में आप जो चाहते हैं वैसा ही परिणाम आपको देखने को मिलेगा। बस आपको क्रोध और घमंड का काबू में रखना होगा अन्यथा मंगल का अशुभ परिणाम प्राप्त होंगे।