Conjunction of Mars and Ketu: मंगल ग्रह 03 अक्टूबर 2023 को करीब 06 बजकर 16 मिनट पर तुला राशि में गोचर करने जा रहे हैं। केतु ग्रह पहले से ही तुला में विराजमान है। इसलिए सबसे पहले उसकी युति मंगल के साथ होगी। 18 अक्टूबर को सूर्य का तुला में गोचर होगा इसके बाद 19 अक्टूबर को बुध ग्रह का गोचर होगा। बुध ग्रह यहां पर न्यूट्रल रहेगा लेकिन तीनों ग्रह अपने पावर में तुला में विराजमान रहेंगे। इससे 4 राशियों की किस्मत चमकने वाली है।