Mangalwar Vrat : मंगलवार पवनपुत्र हनुमान जी का दिन माना गया है। हनुमान जी को शिव जी रुद्रावतार भी माना गया है। अत: यह व्रत बहुत ही फलदायी होने के साथ-साथ जीवन के लिए बहुत लाभकारी है। इस दिन व्रत-उपवास करने से भगवान शिव तथा हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
आइए जानते हैं यहां मंगलवार के व्रत करने से क्या फल मिलेगा-
1. मंगलवार का व्रत रखने से मनुष्य को नौकरी में सम्मान और मिलता है।
2. यह व्रत बल और साहस को भी बढ़ाता है।
3. इस व्रत से जातक को भाग्यशाली संतान प्राप्त होती है।
4. इस दिन पीपल वृक्ष का पूजन करने से हनुमान जी, शिव जी, शनि देव और लक्ष्मी-नारायण की अपार कृपा प्राप्त होती है।
5. मंगलवार का व्रत रखकर यदि बजरंगबली के सामने दीया, धूप बत्ती और सुगंधित अगरबत्ती जलाकर श्री हनुमान जी की पूरे मन से आरती करके गुड़-चना, नारियल, लड्डू आदि का प्रसाद चढ़ाने से हर मनोकामना पूर्ण होती है।
6. मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा करने से समस्त पापों से मुक्ति होकर सुख-संपत्ति, धनलाभ प्राप्त होता है।
7. मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल धागे में बनी हुई लाल फूलों की माला चढ़ाने से कई प्रकारों के संकटों से रक्षा होगी।
8. मंगलवार का व्रत करने से मंगल ग्रह से संबंधित शुभ फल मिलते हैं।
9. मंगल ग्रह की शांति के लिए मंगलवार के दिन 'ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:' का जाप करने से भूमि का लाभ मिलने के योग बनते हैं।
10. मंगलवार के दिन यदि हनुमान जी को पूजा के दौरान सिंदूर अर्पित किया जाए तो आर्थिक कष्टों से मुक्ति मिलती है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।