mercury transit in Gemini: बुध मिथुन राशि के घर,5 राशियों पर होगा शुभ असर
mercury in Gemini
25 मई 2020 को बुध ग्रह वृष राशि से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। 2 अगस्त तक बुध मिथुन राशि में ही स्थित रहेगा। मिथुन बुध की ही राशि है और कोई भी ग्रह अपनी राशि में उच्च का माना जाता है। बुध के इस गोचर का प्रभाव 5 राशियों पर शुभ होगा। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां जिनकी किस्मत बदलने वाली है...