अंक 9 बहुत ही शुभ माना जाता है। यह अंक मोबाइल नंबर में सबसे अधिक बार होना भाग्य को बलवान बनाता है। यह धनवृद्धि में मददगार होने के साथ ही आपके परोपकारी और ज्ञान होने का सूचक माना जाता है। छात्र, लेखक, दार्शनिक एवं रचनात्मक व्यक्तियों के लिए यह अंक विशेष लाभप्रद होता है। लेकिन यह जरूरी नहीं कि आप सिर्फ 9 नंबर को लकी मानकर इसके पीछे दौड़ने लगें।
यह भी ध्यान रखें कि आप किस क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, जैसे अगर आप गायक, संगीतकार, चित्रकार अथवा किसी अन्य कला से जुड़े हुए हैं तो अंक 3 और 4 की अधिकता वाला मोबाइल नंबर चुन सकते हैं।
खेल जगत, पुलिस एवं सेना से जुड़े हुए व्यक्तियों के लिए 6, 7 एवं 2 अंक शुभ होता है। राजनीति तथा शिक्षण क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों के लिए 4 एवं 3 अंक भी शुभ फलदायी होता है।