Monsoon 2023 : इस बार चिलचिलाती गर्मी के बीच कई राज्यों में बरसात हुई थी। माना जा रहा है कि इस बार रोहिणी नक्षत्र के नौतपा में कई जगहों पर बारिश हुई थी। नौतपा में जहां पर बारिश हो जाती हैं वहां पर अच्छी बारिश के आसार कम रहते हैं परंतु जहां पर बारिश नहीं होती हैं वहां पर खूब झमाझम बारिश होने की संभावना जताई जाती है। इस बार वर्ष 2023 में मानसून की क्या संभावना है? वर्षा अच्छी होगी, सामान्य होगी या सूखा पड़ेगा?
दिल्ली -एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड में सामान्य से कम वर्षा होने के संकेत हैं, परंतु असम, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अच्छी वर्षा होगी। दूसरी ओर गुजरात और महाराष्ट्र में कुछ कम वर्षा के योग हैं।