Narak Chaturdashi Roop Chaudas 2021: दीपावली के 5 दिनी उत्सव में धनतेरस के बाद नरक चतुर्दशी ( Narak Chaturdashi 2021 ) मनाई जाती है। कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को नरक चतुर्दशी कहते हैं। इस दिन को छोटी दिवाली, रूप चौदस ( Roop Chaudas ) और काली चौदस ( Kali Chaudas ) भी कहा जाता है। कृष्ण चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि भी कहते हैं। आओ जानते हैं इस दिन 14 दीपक क्यों और कहां जाना चाहिए।