शकुन अपशकुन शास्त्र और अन्य प्रचलित मान्यताओं को मानना थोड़ा मुश्किल होता है। क्योंकि इसके सही होने को कोई प्रमाणित नहीं कर सकता। इसी तरह की एक मान्यता है नाक का ना दिखाई देना या कम दिखाई देना। हालांकि इसमें कितनी सचाई है यह कहना मुश्लि है। यह जनश्रुति पर आधारित मान्यता है। आओ जानते हैं कि यदि आपको अपनी नाक नहीं दिखाई दे रही है तो क्या होगा।
*दरअसल, आप अनियमित जीवन शैली जी रहे हैं, लगातर तनाव में रहते हैं तो आपकी श्वास प्रक्रिया बदल जाती है। श्वास प्रक्रिया के बदलने से आप कई तरह के गंभीर रोगों का शिकार हो सकते हैं। तो निश्चित ही ऐसे में कृपया आप तुरंत ही खानपान पर रोक लगाकर योग करना शुरू कर दें।