17 दिसंबर तक रहेगा पंचक काल, कोई भी मंगल कार्य शुरू करने से पहले करें ये उपाय, वर्ना पड़ सकता है पछताना
12 दिसंबर, बुधवार की रात से पंचक शुरू हो चुका है, जो 17 दिसंबर, सोमवार की रात लगभग 12.57 मिनट तक रहेगा। हिन्दू धर्म में हर शुभ कार्य को अच्छा मुहूर्त देखकर किया जाता है। ज्योतिष के अनुसार पंचक के अंतर्गत धनिष्ठा, शतभिषा, उत्तरा भाद्रपद, पूर्वा भाद्रपद व रेवती नक्षत्र आते हैं।
पंचक के 5 दिनों में कई कार्य ऐसे होते हैं, जो सपंन्न नहीं किए जा सकते, लेकिन किसी कारणवश अगर कोई कार्य पूर्ण करना बहुत ज्यादा जरूरी हो तो कुछ ऐसे भी उपाय है, जिनको अपना कर आप अपना जरूरी कार्य कर सकते हैं।
आइए जानें पंचक के दिनों में किए जाने वाले कुछ उपाय...
* पंचक में अगर ईंधन इकट्ठा करना जरूरी हो तो पंचमुखी दीपक (आटे से निर्मित, तेल से भरकर) शिवजी के मंदिर में जलाएं, उसके बाद ईंधन खरीदें।