इस बार सोमवार, 20 दिसंबर 2021 से पौष मास (paush month 2021) शुरू हो रहा है और 17 जनवरी 2022, सोमवार पर इस माह की समाप्ति होगी। पौष कृष्ण एकम से यह माह शुरू होकर पौष शुक्ल पूर्णिमा पर इसकी समाप्ति होगी। इस माह के दौरान कई शुभ तिथियां आएंगी, जो धर्म और ज्योतिष की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण रहेंगी। हिंदू धर्म में कई तिथियां और त्योहार मनाए जाते हैं, जिसमें व्रत-उपवास रखने की प्रथा है।
यहां जानिए पौष माह की खास शुभ तिथियां- paush month tithiya
20 दिसंबर, सोमवार पौष मास की शुरुआत के साथ ही सूर्यदेव का विशेष पूजन-अर्चन होगा।