साल 2021 में मंगल 7 बार, गुरु 3 बार, सूर्य 11 बार, शुक्र 15 बार और बुध 19 बार राशि परिवर्तन करेंगे।
22 फरवरी को मंगल वृष राशि में प्रवेश करेंगे।
खास बात यह है साल 2021 में राहु-केतु और शनि अपना राशि परिवर्तन नहीं करेंगे।
वर्ष 2021 में मंगल ग्रह 7 बार, गुरु 3 बार, सूर्य 11 बार, शुक्र 15 बार, बुध 19 बार और चंद्रमा सदा की तरह हर सवा दो दिन में राशि परिवर्तन करेंगे।