यह दीपावली के पूर्व का सबसे खास नक्षत्र है तथा इसमें कलम, दवात, बहीखाते, सोना, चांदी, तांबा, भूमि, भवन, संपत्ति आदि की खरीदारी बहुत ही शुभ फलदायी मानी जाती है। इसी दिन सिद्ध और साध्य योग में पुष्य नक्षत्र मनाया जाएगा। ज्योतिष की मानें तो पुष्य नक्षत्र सुख-समृद्धि एवं शुभ फल प्रदान करने वाला माना जाता है।