2025 में रक्षाबंधन पर नहीं होगा भद्रा का साया, पंचक भी नहीं बनेंगे बाधक, वर्षों बाद बना है ऐसा शुभ संयोग, जानिए राखी बांधने के श्रेष्ठ मुहूर्त
- मध्यान्ह- 02:02 से 05:17 तक
- सायंकाल- 06:55 से 08:18 तक
- रात्रि- 09:40 से 12:24 तक।
अभिजित मुहूर्त-
अपराह्न- 11:58 से 12:50 तक।
रक्षाबंधन के दिन नहीं रहेगी भद्रा-
इस वर्ष भद्रा का उदय 08 अगस्त 2025 मध्याह्न 02 बजकर 13 मिनट से होकर अर्द्धरात्रि 01 बजकर 53 में (अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 09 अगस्त) दिन शनिवार को होगा। अत: दिनांक 09 अगस्त 2025 दिन शनिवार को रक्षाबंधन के दिन भद्रा का कोई प्रभाव नहीं होगा।
रक्षाबंधन के दिन पंचक भी बाधा नहीं बनेंगे: ज्योतिषाचार्य पं हेमन्त रिछारिया ने बताया कि इस वर्ष रक्षाबंधन पर पंचक भी बाधक भी नहीं बनेंगे। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में पंचक का प्रारंभ दिनांक 09 अगस्त 2025 की अर्द्धरात्रि (अंग्रेजी कैलेण्डर अनुसार 10 अगस्त) को 02 बजकर 11 मिनट से होगा। अत: इस वर्ष रक्षाबंधन के पुनीत-पावन पर्व पर मुहूर्त में पंचक का भी कोई अवरोध नहीं होगा। वर्षों बाद ऐसा शुभ संयोग आया है जब रक्षाबंधन एवं श्रावणी उपाकर्म के दिन भद्रा एवं पंचक दोनों का ही प्रभाव नहीं होगा।