खंडग्रास चन्द्रग्रहण इस बार रक्षाबंधन के दिन आ रहा है। ग्रहण संवत् 2074, 7 अगस्त 2017, दिन सोमवार, श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा मकर राशि में लगने वाला है। यह खंडग्रास चन्द्रग्रहण संपूर्ण भारत में दृश्यमान होगा। भारत के अतिरिक्त यह खंडग्रास चन्द्रग्रहण दक्षिणी और पूर्व एशिया के अधिकतर देशों, संपूर्ण यूरोप, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में भी दिखाई देगा।
विशेष : ग्रहण मकर राशि पर हो रहा है अत: मकर राशि वालों के जातकों को विशेष सावधानी रखना होगी। गौ को चारा, गरीबों में मिठाई का वितरण व कंबल दान देना शुभ फलदायी रहेगा।