प्रदोष व्रत कब है अगस्त में, जानें पूजन के शुभ मुहूर्त
Pradosh vrat 2023 : वर्ष 2023 में अधिक मास का दूसरा प्रदोष व्रत दिन रविवार, 13 अगस्त को मनाया जाएगा। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार अधिक मास भगवान श्री विष्णु का महीना है, जिसे पुरुषोत्तम मास के नाम से भी जाना जाता हैं, जो 3 साल में एक बार पड़ता है। अत: अधिक सावन महीने का यह प्रदोष व्रत बहुत पुण्यफलदायी माना जा रहा है। इस दिन श्रावण (अधिक) कृष्ण पक्ष, द्वादशी तिथि होने के कारण परमा एकादशी व्रत का पारण भी किया जाएगा।
धार्मिक मान्यतानुसार इस दिन खास करके भगवान भोलेनाथ का पूजन किया जाता है, क्योंकि प्रदोष शिव जी तिथि है, लेकिन इसके साथ ही अधिक मास होने के कारण श्रीहरि विष्णु और सूर्यदेव का पूजन करना भी अधिक लाभकारी रहेगा, क्योंकि इस बार प्रदोष व्रत रविवार के दिन होने से भगवान सूर्यदेव की भी विशेष कृपा प्राप्त होगी।
आइए यहां जानते हैं 13 अगस्त 2023 के रवि प्रदोष व्रत के शुभ मुहूर्त-pradosh vrat 2023 date and muhurat
रवि अधिक कृष्ण प्रदोष व्रत रविवार, 13 अगस्त 2023 को
रवि प्रदोष व्रत : 13 अगस्त 2023, Sunday
अधिक श्रावण कृष्ण त्रयोदशी तिथि प्रारंभ- 13 अगस्त 2023, रविवार को 08.19 ए एम से,
त्रयोदशी तिथि की समाप्ति- 14 अगस्त 2023, सोमवार को 10.25 ए एम पर होगी।
दिन का प्रदोष समय- 07.03 पी एम से 09.12 पी एम
प्रदोष पूजा का शुभ मुहूर्त- 07.03 पी एम से 09.12 पी एम
कुल अवधि- 02 घंटे 09 मिनट्स
योग वज्र- 03.56 पी एम तक
दिन का चौघड़िया :
चर- 07.28 ए एम से 09.07 ए एम
लाभ- 09.07 ए एम से 10.47 ए एम
अमृत- 10.47 ए एम से 12.26 पी एम
शुभ- 02.05 पी एम से 03.44 पी एम
रात का चौघड़िया :
शुभ- 07.03 पी एम से 08.24 पी एम
अमृत- 08.24 पी एम से 09.44 पी एम
चर- 09.44 पी एम से 11.05 पी एम
लाभ- 01.47 ए एम से 14 अगस्त को 03.08 ए एम तक।
शुभ- 04.29 ए एम से 14 अगस्त को 05.49 ए एम तक।
ब्रह्म मुहूर्त- 04.23 ए एम से 05.06 ए एम
प्रातः सन्ध्या 04.44 ए एम से 05.49 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11.59 ए एम से 12.52 पी एम
विजय मुहूर्त- 02.38 पी एम से 03.31 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 07.03 पी एम से 07.24 पी एम
सायाह्न सन्ध्या 07.03 पी एम से 08.07 पी एम
निशिता मुहूर्त- 14 अगस्त 12.05 ए एम से 12.48 ए एम तक।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।