इस वर्ष पिछले दो वर्ष के मुकाबले शुभ कार्यों के लिए मुहूर्तों की संख्या दोगुनी है। 2017 में जहां विवाह के लिए सिर्फ 54 मुहूर्त थे, वहीं 2018 में यह संख्या 59 थी। इस बार यह संख्या 111 है। इस वर्ष पिछले साल के मुकाबले मंगलकारी नक्षत्रों के राजा पुष्य का गुरु और रवि के साथ संयोग पिछली बार से अधिक संख्या में बनेगा।
इन तारीखों पर कर सकते हैं शादी, जानिए हर माह की शुभ दिनांक
जनवरी : 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31 सहित कुल 12 दिन।
फरवरी : 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 15, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 सहित 23 दिन।
मार्च : 2, 3, 7, 9, 12, 13, 14 सहित सात दिन।
अप्रैल : 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26 सहित 12 दिन।
मई : 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 28, 29, 30 सहित 21 दिन
जून : 4, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 15, 16, 17, 19, 20, 24, 25, 26 सहित 15 दिन।
जुलाई : 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 सहित सात दिन।
नवंबर :19, 20, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 30 सहित नौ दिन।
दिसंबर : 5, 6, 7, 11, 12 सहित पांच दिन।