कुल 6 सुगंध : कुल छह सुगंध हो गई है, जैसे घी, कस्तूरी, सौंफ, कर्पूर, लोबान और गुड़-घी।
कैसे उपयोग करें : गुड़ी घी और लोबान को तो कंडे पर जलाकर सुगंध फैला सकते हैं। खासकर गुरुवार और रविवार के दिन। कर्पूर को घी में मिलाकर जलाएं सुबह और शाम प्रतिदिन। इसी तरह कस्तूरी और सौंफ की सुगंध का उपयोग भी कर सकते हैं। कस्तूरी नहीं मिले तो केसर का उपयोग करे सकते हैं। कस्तूरी या केसर के इत्र का आप उपयोग कर सकते हैं।