* छींक का आना कब होता है शुभ या अशुभ, आप भी जानिए...
छींक को प्राय: अशुभ माना जाता है, लेकिन ज्योतिष तथा पौराणिक शास्त्रों के अनुसार छींक बहुत शुभ मानी जाती है। शुभ कार्य के लिए गमन के समय यदि कोई छींक मार दे तो अपशकुन होता है, ऐसा कहा जाता है।
जनमानस में यह भी विश्वास है कि एक से अधिक छींक आने पर अपशकुन नहीं होता। चिकित्सा विज्ञान के अनुसार छींक आना एक सामान्य मानवीय प्रक्रिया है। सर्दी, जुकाम के कारण छींक आए या रोगी मनुष्य यदि बार-बार छींकता है तो भी इस पर अपशकुन नहीं होता। लेकिन कई ऐसी बातें है जो इस बात को सिद्ध करती है कि छींक सिर्फ अशुभ ही नहीं, अपितु शुभ भी होती है...