Surya Gochar Time : सूर्य एक छोटा तारा है जिसे हम ग्रह कहते हैं। सूर्य सभी 12 राशियों में बारी बारी से भ्रमण करता है जिसे हम उसका गोचर कहते हैं। एक राशि से दूसरी राशि में जाने को संक्रांति कहते हैं। इस तरह वर्ष में 12 संक्रंतियां होती है। आओ जानते हैं कि एक राशि में सूर्य का गोचर काल या भ्रमण काल कब से कब तक रहता है।
सूर्य मेष, वृषभ, मिथुन आदि में क्रमश: ये भ्रमण करके पुन: मेष में आ जाते हैं। सूर्य के मेष में आने से सौरवर्ष का प्रथम मास प्रारंभ होता है। सूर्य के मकर, मिथुन, कर्क, धनु, कुंभ और मीन में भ्रमण काल को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है।