संक्रांति के बाद कैसे करें सूर्य पूजन जानिए सरल विधि
सूर्योदय से पहले उठें। सूर्यदेव की पहले मानस पूजा करनी चाहिए। सुबह का समय संवेदनशील होता है। अपने मन और तन से एकाग्र होकर सूर्य की आराधना करें।
रोली, हल्दी व सिंदूर मिश्रित जल से सूर्यदेव को अर्घ्य दें।
लाल दीपक यानी घी में लाल चंदन मिलाकर दीपक लगाएं।
भगवान सूर्य को लाल फूल चढ़ाएं।
गुग्गुल की धूप करें, रोली, केसर, सिंदूर आदि चढ़ाना चाहिए।
पूजन के बाद नैवेद्य लगाएं और उसे प्रसाद के रूप में बांट दें।
दूध, चावल और मिश्री का भोग करियर में सफलता देगा।