Janmashtami 2023 : जन्माष्टमी पर आज है 4 शुभ मुहूर्त, इन्हीं में करें कान्हा की पूजा (अभिजीत, विजय, साध्य और निशीथ)
मान्यता के अनुसार कृष्ण पक्ष के अष्टमी की तिथि श्री कृष्ण की जन्म तिथि है। इस बार गुरुवार, 7 सितंबर के दिन अभिजीत, विजय, साध्य और निशीथ काल इन खास 4 शुभ मुहूर्तों कान्हा की पूजा करना ना भूलें।
3. सायाह्न सन्ध्या मुहूर्त . शाम 06.38 से रात्रि 07.48 तक।
4. निशीथ काल मुहूर्त . 7 सितंबर की रात 12.02 एएम से 12.48 एएम तक।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'वेबदुनिया' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।