किस दिन लें कर्ज कि शीघ्र चुकता हो, जानिए वार के अनुसार...
प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए कर्ज लेना ही पड़ता है। कई बार व्यक्ति कर्ज को जल्दी चुकाने की इच्छा रखता है, लेकिन कर्ज का अंत नहीं आता है। कर्ज के लेन-देन में वार का भी विशेष महत्व होता है। यदि व्यक्ति को किसी कारणवश कर्ज लेना पड़े तो वार देखकर लेना हितकर रहेगा। आइए देखते हैं किस वार को लें कर्ज तो होगा फायदा...