वैशाख में भगवान विष्णुजी की आराधना महत्वपूर्ण है। इस माह में विष्णुजी की आराधना विशेष फलदायक होती है। विष्णुजी के साथ वैशाख में पूरे माह शालिग्राम, चांदी के बिल्वपत्र, चांदी की तुलसी, दक्षिणमुखी शंख एवं गोमती चक्र- इन पांचों को लाल कपड़े में रखकर पूजन करना चाहिए 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' का जप करते हुए।