हिन्दू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन माह अंतिम माह होता है इसके बाद चैत्र माह का प्रारंभ हो जाता है। इस बार चैत्र माह का प्रारंभ अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 29 मार्च 2021 को प्रारंभ हो गया था। तभी से विक्रम संवत 2078 भी प्रारंभ हो गया था। अब दूसरा माह वैशाख है। 2021 में वैशाख का महीना 28 अप्रैल यानी बुधवार से प्रारंभ होकर और यह 25 मई तक चलेगा। इस साल 26 मई 2021 को वैशाख पूर्णिमा है।
इस महीने गंगा उपासना, मोहिनी एकादशी, अक्षय तृतीया, वैशाख पूर्णिमा जैसे महत्वपूर्ण त्योहार और व्रत आदि मनाए जाते हैं।