एकादशी पूजन का शुभ मुहूर्त
वरूथिनी एकदशी की तिथि 11 अप्रैल 2018, बुधवार को शाम 6.40 बजे से शुरू होगी तथा 12 अप्रैल, गुरुवार को रात्रि 8.12 मिनट तक मानी जाएगी। एकादशी उदया तिथि में ही मनाई जाएगी अत: 12 अप्रैल 2018 को ही वरूथिनी एकादशी मनाना शास्त्रसम्मत होगा।
एकादशी का पारणा कब करें?
13 अप्रैल, शुक्रवार सुबह 6.01 मिनट से 8.33 मिनट तक व्रत तोड़ने का समय रहेगा, क्योंकि पारणा तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय 9.04 मिनट तक है।