शुक्र ने 2 मार्च, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे मीन में प्रवेश कर लिया है, जो 26 मार्च, सोमवार को 17.30 तक वहीं विद्यमान रहेगा। यह मीन राशि में उच्च व कन्या राशि में नीच का होता है।
शुक्र विवाह, दांपत्य जीवन, सौन्दर्य व सौन्दर्य प्रसाधन, धन-दौलत, वाहनादि सुख, प्रेम-प्रसंग, गायन, आवाज, रसिकता, सेक्स, स्त्री, मैथुन सुख व शक्ति, चांदी, बसंत ऋतु, जल क्रीड़ा, ऐश्वर्य, भाग्य, आकर्षण, आसक्ति, अभिनय व इसमें रुचि, वीर्य, संगीत, व्यक्तित्व, काले बाल, हीरा, प्लेटिनम धातु, तैराकी, युवावस्था, रहस्य, रोमांस, सौन्दर्य प्रसाधनों का व्यवसाय आदि का शुभ प्रतीक है।
आइए, जानते हैं 12 राशियों पर प्रभाव-
मेष राशि : विदेश यात्रा, भोग-विलास पर खर्च, बाहरी व्यक्तियों से लाभ की संभावना रहेगी। शत्रु से परेशानी संभव।