दशहरा (विजयादशमी) हमारा राष्ट्रीय पर्व है जिसे सभी भारतीय बड़े हर्षोल्लास एवं गर्व के साथ मनाते हैं। आश्विन मास में नवरात्रि का समापन होने के दूसरे दिन यानी दशमी तिथि को मनाया जाने वाला दशहरा पर्व बहुत ही शुभ माना जाता है। यह पर्व हर दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया है।
इस दिन अपनी-अपनी राशि अनुसार देवता का पूजन करने से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता मिलती है। आइए जानें 12 राशियों के अनुसार इस दशहरे पर कैसे करें पूजन...
* मेष राशि के जातक श्रीराम का पूजन करें, ॐ रामभद्राय नम: मंत्र का जाप करें।
* वृषभ राशि के जातक हनुमानजी का पूजन करें, ॐ आञ्जनेयाय नम: मंत्र का जाप करें।
* मिथुन राशि के जातक राम दरबार पर बेसन के लड्डू चढ़ाएं।
* कर्क राशि के जातक श्रीसीता-राम को मीठा पान चढ़ाएं।
* सिंह राशि के जातक श्रीराम पूजन कर ॐ जनार्दनाय नम: मंत्र का जाप करें।
* कन्या राशि के जातक हनुमान पूजन कर 'ॐ शर्वाय नम:' मंत्र का जाप करें।
* तुला राशि के जातक राम दरबार पर शहद चढ़ाएं।
* वृश्चिक राशि के जातक हनुमानजी पर चमेली का इत्र चढ़ाएं।
* धनु राशि के जातक तुलसी पत्र हाथ में लेकर ॐ दान्ताय नम: का जाप करें।
* मकर राशि के जातक श्रीसीता-राम पर मौली चढ़ाएं।
* कुंभ राशि के जातक हनुमान मंत्र ॐ वायुपुत्राय नम: का जाप करें।