जुलाई माह के व्रत त्योहारों की लिस्ट 2025

WD Feature Desk

मंगलवार, 1 जुलाई 2025 (16:19 IST)
July 2025 festivals: इस बार जुलाई माह में कई महत्वपूर्ण और खास त्योहार पड़ रहे हैं, जिसमें खासकर श्रावण मास, देवशयनी एकादशी, गुरु पूर्णिमा, श्रावण सोमवार, उज्जैन महाकाल बाबा की सवारी, हरियाली तीज, नागपंचमी आदि व्रत और पर्व मनाए जाएंगे। आइए यहां वेबदुनिया के प्रिय पाठकों की सुविधा के लिए जुलाई 2025 में पड़ने वाले प्रमुख व्रत और त्योहारों की सूची यहां दी जा रही है। आप भी जान लीजिए...ALSO READ: July horoscope : जुलाई 2025 में 12 राशियों के लिए क्या है खास इस महीने?
 
जुलाई 2025 के प्रमुख व्रत और त्योहार:
• 3 जुलाई (गुरुवार): मासिक दुर्गाष्टमी
• 6 जुलाई (रविवार): देवशयनी एकादशी, गौरी व्रत प्रारंभ, चातुर्मास आरंभ
• 7 जुलाई (सोमवार): वासुदेव द्वादशी, देवशयनी एकादशी व्रत पारण
• 8 जुलाई (मंगलवार): भौम प्रदोष व्रत
• 9 जुलाई (बुधवार): आषाढ़ चौमासी चौदस
• 10 जुलाई (गुरुवार): कोकिला व्रत, गुरु पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा, व्यास पूजा
• 11 जुलाई (शुक्रवार): सावन मास प्रारंभ (श्रावण महीने की शुरुआत)
• 14 जुलाई (सोमवार): श्रावण का पहला सोमवार, गजानन संकष्टी चतुर्थी
• 15 जुलाई (मंगलवार): मंगला गौरी व्रत
• 16 जुलाई (बुधवार): कर्क संक्रांति
• 17 जुलाई (गुरुवार): कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
• 21 जुलाई (सोमवार): श्रावण का दूसरा सोमवार, रोहिणी व्रत, कामिका एकादशी
• 22 जुलाई (मंगलवार): मंगला गौरी व्रत 2, भौम प्रदोष व्रत
• 23 जुलाई (बुधवार): मासिक शिवरात्रि, श्रावण शिवरात्रि
• 24 जुलाई (गुरुवार): श्रावण अमावस्या, हरियाली अमावस्या, दर्श अमावस्या
• 26 जुलाई (शनिवार): धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जयंती
• 27 जुलाई (रविवार): हरियाली तीज
• 28 जुलाई (सोमवार): श्रावण का तीसरा सोमवार, विनायक चतुर्थी
• 29 जुलाई (मंगलवार): नाग पंचमी, तृतीय मंगला गौरी व्रत, कल्कि जयंती
• 30 जुलाई (बुधवार): स्कंद षष्ठी
• 31 जुलाई (गुरुवार): तुलसीदास जयंती
 
यहां दी गई उपरोक्त सूची जुलाई 2025 के प्रमुख व्रत और त्योहारों को दर्शाती है।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।ALSO READ: 6 जुलाई से होंगे चातुर्मास प्रारंभ, जानिए इन 4 माह में क्या नहीं करना चाहिए

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी