Astrology : गुरुवार को महिलाएं बाल क्यों नहीं धोती हैं?
Thursday do not this work : भारत मैं ऐसी कई धारणाएं प्रचलित है जिनका संबंध हिन्दू धर्म से ही हो यह जरूरी नहीं। लेकिन यह परंपरा और मान्यताओं का हिस्सा जरूर है। जैसे आज भी परंपरा और समाज की आम धारणा के अनुसार बाल काटने, बाल धोने और नाखून काटने के विषय में स्पष्ट संकेत मिलता है कि शनिवार, मंगलवार और गुरुवार के दिन बाल और नाखून भूलकर भी नहीं काटना चाहिए।
साथ ही गुरुवार को बाल कतई नहीं धोना चाहिए। इस तरह की बातें हमने कई बार हमारे घर के बड़े-बुजुर्गों और आसपास के लोगों को कहते हुए सुना हो, पर आखिर ऐसा क्यों? यह आपको जानना जरूरी है। तो आइए जानते हैं इस लेख में-
महिलाओं को कब अपने बाल या सिर धोना चाहिए और कब नहीं इस बारे में प्राचीनकाल से परंपरा चली आ रही है, जो कि ज्योतिष और वास्तु की मान्यता पर आधारित है। माना जाता है कि यह हजारों वर्षों के अनुभव पर आधारित है। हालांकि इसका कोई धार्मिक आधार नजर नहीं आता। इसे सही कहें या गलत यह कहा नहीं जा सकता क्योंकि यह शोध का विषय है।
आपको बता दें कि महिलाओं को कभी भी सोमवार, बुधवार और गुरुवार को बाल नहीं धोना चाहिए। इस संबंध में यह माना जाता है कि सोमवार को बाल धोने से बेटी पर भार रहता है और बुधवार को बाल धोने से भाई पर। अत: गुरुवार को न तो बाल धोते हैं, न घर में पोंछा लगाते हैं और न ही जाले साफ करते हैं।
ऐसे करने से बरकत चली जाती है और कई तरह की आर्थिक परेशानियां जीवन में उठानी पड़ सकती है। इसी तरह एक आम मान्यता यह भी है कि गुरुवार को बाल काटने, शेविंग करने और नाखून काटने से पुत्र पर संकट हो सकता है।
इसी वजह से गुरुवार को महिलाओं को बाल धोने से मनाही की गई है। महिलाओं की जन्म कुंडली में बृहस्पति पति का कारक होता है। साथ ही बृहस्पति ही संतान का कारक भी होता है। इस प्रकार अकेला बृहस्पति ग्रह संतान और पति दोनों के जीवन को प्रभावित करता है।
अत: गुरुवार (बृहस्पतिवार) को सिर धोने से बृहस्पति कमजोर होता है, जिससे बृहस्पति के शुभ प्रभाव में कमी होती है और जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
गुरुवार के दिन का कारक ग्रह गुरु है जो कि वैवाहिक जीवन का भी कारक माना गया है, अत: इससे गुरु ग्रह कमजोर होता है। इसीलिए सप्ताह में एक दिन यानी गुरुवार को बाल धोने से खास तौर पर मना किया जाता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।