कहां पाया जाता है- नीलम रत्न कश्मीर में पाया जाता है। कश्मीरी नीलम अतिश्रेष्ठ माना जाता है। नीलम कुरुन्दम वर्ग का रत्न माना जाता है। एल्युमिनियम आक्साइड और कुरुन्दम के संयोग से इसकी सृष्टि होती है। कश्मीर के अलावा चीन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, थाइलैंड, जावा, श्रीलंका और काबुल के पास भी यह पाया जाता है।