
कर्क
जून के माह में आपको धन संबंधी मामलों में सुकून मिल जाएगा। बुध के प्रभाव से मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा और विद्यार्थी वर्ग को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी। मंगल की दृष्टि से मानसिक तनाव बना हुआ रहेगा लेकिन आप अपनी घूमने फिरने की प्रवृत्ति से खुद को शांत और तरोताजा रखने का प्रयास करेंगे। इस माह परिवार में कोई खुशी का आयोजन हो सकता है। जमापूंजी में इस माह वृद्धि होगी। इस माह से जो तरक्की आप करेंगे वह साल के अंत तक बनी रहेगी। सितारे फेवरेबल होंगे और शनि आपके शुभ कर्मों का अच्छा परिणाम देंगे। क्रोध पर कंट्रोल जरूरी है आपकी ऊर्जा आपको उस मुकाम तक ले जा रही है जहां पहुंचने के आप असली हकदार हैं। किसी अवॉर्ड या पुरस्कार से मन प्रसन्न होगा।