राशिफल

वृश्चिक
यह महीना भी आपके लिए शानदार है बशर्ते कुछ बातों का ध्यान रखा जाए। संतान की उपलब्धि पर गर्व हो सकता है। पत्नी के साथ बेहतरीन पल गुजार सकते हैं। जून माह में पत्नी और बच्चों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। सूर्य की गति से वर्कप्लेस पर थोड़ी दिक्कत हो सकती है। शुक्र की नीच के मंगल के साथ युति बदनामी दे सकती है अत: संबंधों में अतिरिक्त सतर्कता की सलाह दी जाती है। गुप्त संबधों से यथासंभव बचें। गलत चीजों, इंसानों और आदतों के आकर्षण से बचकर चलें। अगर सावधानी रखी, चरित्र का ध्यान रखा तो यह समय आपके लिए खुशगवार हो सकता है। धन की आवक अच्छी बनी रहेगी। कारोबार में वृद्धि होगी। नए प्रोजेक्ट सफल रहेंगे। दान पुण्य करते रहेंगे तो यह महीना आपके लिए अच्छा सिद्ध होगा।