राशिफल

कन्या
आपके लिए फरवरी का महीना मिलाजुला रहने वाला है। इस माह आपकी नौकरी में प्रमोशन की संभावना है या चर्चा चलेगी। व्यापारी हैं तो लाभ होगा। आपको अपने फालतू के खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। बचत पर ध्यान दें। इस माह लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। इस माह खान-पान का भी विशेष ख्याल रखना होगा। यह समय आपके लिए अनकूल रहने वाला है।