राशिफल

धनु
धनु राशि के जातकों के लिए जून का महीना राहत देने वाला होगा। कोई आश्चर्यजनक खुशी घर में दस्तक दे सकती है। लव बर्ड्स पार्टनर के साथ खूबसूरत पलों को बिताएंगे। बिजनेस मैन खूब धन कमाएंगे तथा निवेश भी करेंगे जो आगे चलकरअच्छा मुनाफा देगा। यदि शादीशुदा हैं तो जीवन में खुशियां आएंगी और अविवाहित रिश्तों को नया अवसर देंगे। इस महीने माता-पिता की सेहत का पूरा ध्यान रखना होगा। अगर कोर्ट केस चल रहा हैं तो आपको अपना पक्ष साबित करने में काफी मशक्कत करनी होगी।