कुंभ राशि वालों के लिए यह माह नई दोस्ती तथा करियर में अच्छे अनुभवों के लिए यादगार साबित होगा। इस महीने आपका भाग्य हीरे के भांति चमकेगा तथा व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ वाला रहेगा। नौकरीपेशा जातकों के लिए अक्टूबर 2024 का महीना व्यक्तिगत विकास को दर्शाता है, अत: इस माह करियर में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे तथा मीडिया से जुड़े लोगों को भी पदोन्नति के खास अवसर मिलेंगे, जिससे आगामी समय में धन का निवेश करके लाभ अर्जित कर सकेंगे। यह माह नवीनीकरण वाला रहेगा, अत: शिक्षा, करियर में सफलता पाने के इच्छुक छात्रों को विकास के अवसरों को दिलाएगा तथा सफलता मिलने के भी पूरे चांस इस समय दिखाई पड़ रहे हैं। कुल मिलाकर यह माह सेहत, रोमांस, निवेश तथा कई क्षेत्रों में अच्छा कहा जा सकता है।