कन्या राशि के लिए अक्टूबर 2024 का मासिक राशिफल वित्तीय मामलों में सचेत रहने की सलाह दे रहा है। इस माह नौकरी, शिक्षा, करियर, लव, सेहत को लेकर माह अच्छा गुजरने वाला है। इस माह अपनी क्षमता पर भरोसा रखकर कार्य करेंगे तो हर क्षेत्र में सफलता मिलना निश्चित है। इस माह आप सक्रिय रूप से सामाजिक कार्य में जुटे रहेंगे। घर में अनुशासन को लेकर परिवारजनों के बीच कुछ बोलचाल संभव है, अत: वाणी पर संयम रखना होगा। साथ ही संतान की ओर से खुशखबरी भी मिलेगी तथा सफलता का परिचम लहराएंगे। इस माह जीवन में प्रसन्नता लाने के लिए की गई पहल अच्छी साबित होगी। इस महीने के अंत में जोखिम व जमानत के कार्य करने से बचना होगा, अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं। घर के बुजुर्गों की सेहत पर ध्यान देना होगा। कुछ मिलाकर अक्टूबर का महीना मिलाजुला कहा जा सकता है।