राशिफल

धनु

धनु राशि के लिए अक्टूबर माह मनोरंजक यात्रा तथा सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि वाला रहेगा। इस माह आप ऑफिस की राजनीति से दूरी बनाकर रखें। व्यापारी वर्ग द्वारा तुरंत लिए गए फैसलों से भविष्य उज्ज्वल बन सकता है तथा धन की भी अच्छी बचत होने के पूरे चांस बन रहे हैं। अच्छे करियर की तलाश कर रहे लोगों को यह माह अच्छा साबित होने वाला है। नवीन कार्ययोजना बनने से मनोनुकूल लाभ होगा तथा मित्र वर्ग का सहयोग आपको करियर चमकाने में मदद करेगा। पारिवारिक सहयोग मिलने से घर में खुशियां आएंगी तथा घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। इस माह लव पार्टनर से कोई शुभ समाचार मिल सकता हैं, जिससे रिश्ता आगे बढ़ेगा और बात विवाह तक पहुंच जाएगी। इस माह चोट तथा परिवार में किसी को रोग से कष्ट संभव है। अत: उचित ध्यान देना होगा और सेहत को लेकर सचेत रहना होगा।