राशिफल

धनु
धनु राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना अधिक मेहनत की मांग करेगा। इस माह व्यापारिक कार्य विस्तार संबंधी योजनाओं में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यदि पूरी लगन और मेहनत से डटे रहेंगे तो सफलता और समाधान दोनों ही मिल जाएंगे। इस माह शुभ दिन 3, 12 और 21 फरवरी रहेंगे। साथ ही पीले वस्त्र धारण करना शुभ परिणाम देंगे। यदि हर गुरुवार नहाने के पानी में हल्दी मिलाकर स्नान करेंगे तो सोने पर सुहागा कहा जा सकता है। नौकरीपेशा लोग कलीग्स की मदद से अपना लक्ष्य हासिल करने में सफल रहेंगे तथा ऑफिस में आपको पूरा सहयोग मिलेगा। निवेश संबंधी कार्यों में इस माह सावधान रहना होगा। पति-पत्नी और संतान तथा परिवारजनों संग संबंध मधुर बने रहेंगे। यदि प्रेम संबंधों में हैं तो सफलता प्राप्त होगी तथा बात विवाह तक पहुंच जाएगी। इस समयावधि में मौसम संबंधी परेशानियां घर वालों के स्वास्थ्य पर असर डाल सकती हैं, अत: सावधान रहे और उचित समय पर डॉक्टरी परामर्श लेना न भूलें। विद्यार्थियों को इस समय करियर और पढ़ाई पर अधिक ध्यान देना होगा, वर्ना परीक्षा परिणामों में मुंह की खानी पड़ेगी। निवेश तथा शेयर बाजार के मामले में दूरी बनाकर चलें। कुल मिलाकर माह ठीक कहा जा सकता है।