
कुंभ
कुंभ राशि वालों अप्रैल महीने में आपका कारोबार नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा, जिस वजह से अच्छी आमदानी तथा निेवेश भी करेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए इस माह कार्यक्षेत्र में कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण मन थोड़ा दुखी होगा, लेकिन आप अपनी चतुराई से इसका हल निकाल लेंगे तथा इस समस्या से छुटकारा भी पा लेंगे। इस महीने रोमांस को लेकर प्रेम जीवन में खुशियां प्राप्त होंगी। यदि किसी प्रेम प्रसंग में हैं तो शीघ्र ही विवाह बंधन में बंधेगे तथा आगामी जीवन में पारिवारिक सुख का आनंद लेंगे। इस समय आपको परिवार के साथ नए अनुभवों को प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा। विद्यार्थियों को इस माह पढ़ाई में प्रोत्साहन मिलने से अच्छे अंक हासिल करेंगे। इस महीने आपको नौकरी में वेतन वृद्धि, की संभावना बनती दिखाई दे रही है।