राशिफल

धनु
धनु राशि वाले जातकों को अप्रैल महीने में नौकरीपेशा को अच्छी तरक्की तथा स्थान परिवर्तन संबंधी शुभ समाचार प्राप्त होंगे। पदोन्नति के कारण सैलरी में अच्छा इक्रीमेंट होने के अवसर मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। इस महीने पारिवारिक तथा लव रिलेशनशिप के मामले में शांति तथा सुकून बना रहेगा। कारोबारियों को इस महीने व्यापार में सक्सेस प्राप्त होगी तथा धन आगमन के योग बन रहे हैं। कुछेक मामलों में स्पष्टता रखने से अच्छा धन अर्जित करेंगे तथा निवेश भी करेंगे। छात्रों को इस माह पढ़ाई को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति रह सकती है, लेकिन आप अपनी मेहनत के बल पर उसमें सफलता हासिल कर लेंगे। इस माह परिवा‍रजनों में किसी के सेहत को लेकर सचेत रहना पड़ सकता है।