Guru gochar: बृहस्पति का नक्षत्र परिवर्तन, पलट कर रख देगा इन राशियों की किस्मत

WD Feature Desk

मंगलवार, 27 अगस्त 2024 (12:19 IST)
Guru ka mrigashira nakshatra me gochar 2024: बृहस्पति ग्रह 20 अगस्त 2024 मंगलवार के दिन मंगल के नक्षत्र मृगशिरा नक्षत्र में शाम को 5 बजकर 22 मिनट पर प्रवेश कर गए हैं। मृगशिरा नक्षत्र में 28 नवंबर तक रहेंगे और इसके बाद, गुरु ग्रह वृषभ राशि में रहते हुए वक्री हो जाएंगे और वक्री गति में ही एक बार फिर से रोहिणी नक्षत्र में गोचर कर जाएंगे। गुरु ग्रह के इस नक्षत्र परिवर्तन के चलते 3 राशियों को मिलेगा बेहतरीन फायदा। किस्मत पलट जाएगा।
 
1. मेष राशि : आपकी राशि के स्वामी मंगल है और गुरु का मंगल के ही नक्षत्र में गोचर होना आपके लिए बेहद शुभ है। बृहस्पति देव का गोचर आपकी राशि के दूसरे भाव में में हुआ है। इसके परिणामस्वरूप आपको प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी और आय के नए स्रोत मिलने के कारण अच्छा खासा धन लाभ भी होगा। आपको हर कार्य में भाग्य का साथ मिलेगा। नौकरीपेशा हैं तो कार्यक्षेत्र में वेतनवृद्धि के साथ सराहना मिलेगी। नौकरी की तलाश पूरी होगी। यदि आप कारोबारी हैं तो पर्याप्त मात्रा में लाभ मिलने के योग बनेंगे। घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।ALSO READ: शनि, राहु और बृहस्पति के गोचर से वर्ष 2025 में क्या होगा? विद्वान ज्योतिषाचार्य से जानें
 
2. कर्क राशि : आपकी राशि के स्वामी चंद्र है और गुरु एवं मंगल दोनों ही चंद्र के मित्र हैं। ऐसे में बृहस्पति का नक्षत्र परिवर्तन आपके लिए शानदार रहेगा क्योंकि गुरु ग्रह का मृगशिरा नक्षत्र में गोचर आपकी राशि के ग्यारहवें भाव में होगा। यह भाव हर तरह के लाभ और आय का भाव है। ऐसे में आपको अचानक से धन लाभ हो सकता है। समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। हर कार्य में सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा हैं तो पदोन्नति होगी। व्यापार में अच्‍छा खासा लाभ होगा। घर परिवार में लंबी यात्रा का योग बनेगा। शुभ कार्य संपन्न होंगे। संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेगा।
 
3. वृश्चिक राशि : आपकी राशि के स्वामी मंगल है और गुरु का मंगल के ही नक्षत्र में गोचर होना आपके लिए बेहद शुभ है। गुरु का मृगशिरा नक्षत्र में गोचर आपकी कुंडली के सातवें भाव में होगा। ऐसे में घर परिवार और जीवनसाथी के साथ आपका समय यादगार रहेगा। आप किसी लंबी ट्रिप का प्लान भी कर सकते हैं। नौकरीपेशा हैं तो कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों के सहयोग से उच्च उन्नति प्राप्त करेंगे। कारोबारी हैं तो व्यापार में मेहनत का फल मिलेगा। आप अपनी एक अलग पहचान बनाने में सक्षम होंगे। आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा और मजबूत होगी।ALSO READ: Vakri guru : बृहस्पति के वक्री होते ही बदल जाएगी इन 3 राशियों की किस्मत, धन की होगी इतनी वर्षा कि संभाल नहीं पाएंगे
ALSO READ: Guru Gochar 2025: दुनिया में महायुद्ध करवाते हैं अतिचारी गुरु, 8 साल तक रहेगी बृहस्पति की यह स्थिति

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी