Chaturgrahi Yog 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु, बुध और शुक्र पहले से ही बृहस्पति ग्रह की मीन राशि में विराजमान हैं। मंगल ग्रह 23 अप्रैल, 2024 को सुबह 08 बजकर 19 मिनट पर मीन राशि में गोचर कर जाएंगे। इस तरह मीन राशि में 4 ग्रहों की युति बन रही है जिसे चतुर्ग्रही योग कहते हैं। इस योग के चलते 3 राशियों की किस्मत बदलने वाली है।
धनु राशि : चतुर्ग्रही योग के चलते आपकी सुख सुविधाओं का विस्तार होगा। भूमि, भवन और वाहन खरीदने के योग बनेंगे। जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे। नौकरीपेशा है तो नए अवसर प्राप्त होंगे। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा से पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे।