Venus in Libra: श्वर्य, कला और समृद्धि के शुक्र ग्रह का 30 नवंबर को रात 12 बजकर 05 मिनट पर कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश हुआ है। शुक्र की राशि तुला ही और खुद की ही राशि में इसके गोचर को बहुत ही शुभ माना जाता रहा है। यह शुक्र की मूल त्रिकोण राशी है जो पंच महायोग में से एक मालव्य योग का निर्माण करती हैं। शुक्र के तुला में से होने से दो राशियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।
कर्क राशि : कर्क राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह उनके ग्यारहवें और चौथे भाव के स्वामी हैं जो अब चौथे भाव में गोचर कर रहे हैं। यह तीनों ही भाव शुभ भाव हैं। कुंडली में चौथा भाव सुख, संपत्ति वाहन देने वाला, ग्यारहवां भाव धन देने वाला है। परिणामस्वरूप कर्क के लिए शुक्र का गोचर शानदार रहने वाला है। घर में खुशियां रहेंगी।
कुंभ राशि : कुंभ राशि के नौवें भाव (त्रिकोण भाव) और चौथे भाव (केंद्र भाव) के स्वामी शुक्र का नौवें भाव में गोचर बहुत शानदार फल देगा। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। गुरु और पिता से सहयोग मिलेगा। इस दौरान आपके परिवार का माहौल सुखद और प्रेमपूर्ण बना रहेगा। नौकरी और व्यापार में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा।